लॉर्डगंज पुलिस की कार्यवाही, नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार, 225 नग नशीले इंजैक्शन जप्त

  जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, शराब की तस्करी तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों  को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना लार्डगंज की टीम द्वारा 2 आरोपियों को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।

थाना लार्डगंज विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भूलन बस्ती में 2 लड़के नशीले इंजेक्शन बेच रहे हैं, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भूलन मंदिर के पास मुखबिर के बताये हुलिये के 2 लड़के पुलिस के देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनों ने अपने नाम क्रमशः आशीष यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पटैल नगर कोतवाली जिला शहडोल एवं मोहित यादव उम्र 24 वर्ष निवासी शिवम कालोनी सुहागपुर जिला शहडोल बताये। जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये संदेही आशीष यादव के कब्जे में रखे लाल रंग के बैग की तलाशी लेने पर 16 स्ट्रीप नशीले इंजेक्शन प्रत्येक स्ट्रीप में कुल 80 नग प्रोमैथोज्वाईन हाइड्रो क्लोराईड इंजेक्शन रखे मिले एवं मोहित यादव के पास रखे काले रंग की पालीथीन में 70 नग फेरामाईन मेलियट एवं 75 नग ब्यूपेयरोनार्फिन इंजेक्शन रखे मिले दोनों आरोपियों से कुल 225 नग नशीले इंजेक्शन जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त नशीले इंजेक्शन कहां से एवं किससे प्राप्त किये गये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनी भूमिका- आरोपियों को नशीले इंजैक्शन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक दिनेश गौतम, आरक्षक अनुराग,  रूपेश,  देवेंद्र  एंव सैनिक सौरभ शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही