अवैध उत्खनन पर कार्रवाई | मुरम से भरा एक डम्फर जब्त

ईंदौर में राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त दबिश

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। कलेक्टर आर.उमा महेश्वरी के मार्गदर्शन, ईसागढ़ एसडीएम विजय सिंह यादव के निर्देशन में राजस्व एवं खनिज विभाग के संयुक्त अमले ने ग्राम ईंदौर में अवैध उत्खनन रोकने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम को सूचना मिली थी कि ईंदौर क्षेत्र में सड़क लेवलिंग कार्य के लिए ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति और वैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है।

श्री यादव के निर्देश पर कदवाया नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजस्व एवं खनिज विभाग का अमला मौके पर पहुंचा।अधिकारियों के आने की भनक लगते ही अवैध उत्खनन कर रहे लोग वहां से फरार हो गए, लेकिन मुरम से भरा एक डम्फर वह अपने साथ नहीं ले जा सके, जिसे टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। जब्त डम्फर ईसागढ़ पुलिस की अभिरक्षा में दिया गया है। जिसके मालिक की पहचान कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं शासकीय भूमि से मुरम का अवैध उत्खनन के मामले में संज्ञान लेकर भी एक प्रकरण दर्ज किया गया जा रहा है। मुरम के अवैध उत्खनन और परिवहन से जुड़े मामले में कार्रवाई करने वाली टीम में नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में खनिज निरीक्षक दुर्गेश पिप्पल, पटवारीगण कमलेश श्रीवास्तव, स्वदेश सिंह तोमर, अनुराग शर्मा, कोटवार दिनेश कुशवाह आदि शामिल रहे। खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज का अवैध उत्खनन करने वाले पर अनुमानित 10 से 15 लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है। एसडीएम विजय सिंह यादव ने अधीनस्थ अधिकारियों और खनिज विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध उत्खनन की सूचना मिलने पर तुरंत उन्हें अवगत कराया जाए और खनिज सम्पदा का अवैध रूप से दोहन करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाए।