Tuesday, March 21, 2023
spot_img

अवैध डंपर वाहन व अन्य वाहनों पर हुई कार्यवाही

शाहरुख बाबा/हरदा – जिला परिवहन अधिकारी ने सोमवार को खंडवा बाईपास मार्ग पर बॉडी एक्सेस, बिना बीमा तथा बिना फिटनेस और स्पष्ट पंजीयन क्रमांक लिखे न होने वाले वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान कुल 25 वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिनमें से 9 वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत कुल ₹52000 जुर्माना वसूला गया। इस दौरान एक डंपर वाहन पर बकाया कर रुपए 8208 जमा कराया गया और एक अन्य डंपर वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने के कारण जप्त भी किया गया।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine