अवैध मदिरा कारोबार पर की गई कार्यवाही

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। आगामी करीला मेला में अवैध मदिरा के विक्रय की रोकथाम एवं होली के त्योहार पर अवैध मदिरा की रोकधाम के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में शुक्रवार को कलेक्टर आर उमामहेश्वरी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी जी पी केवट के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध कारोबार पर रोकथाम की कार्यवाही की गई। जिसके तहत सहायक आबकारी अधिकारी आजाद सिंह आर्य ने संयुक्त टीम गठित कर ईसागढ़ वृत्त प्रभारी एल आर करोटिया ने ईसागढ़ के पास ग्राम पटपुरी के जंगल में दबिश दी जिसमे 5 लोहे की टंकियों में 1 हजार लीटर लाहन जिसका मूल्य लगभग 50 हजार रूपए है। जिसको विधिवध जप्त कर मौके पर नष्ट किया गया।कार्यवाही में अजय सिंह तोमर आबकारी आरक्षक एवं होमगार्ड सैनिकों का विशेष सहयोग रहा।