गैंगस्टर सलमान लाला के साथ एक्टर एजाज खान की रील वायरल, पुलिस कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश

इंदौर: सोशल मीडिया पर एक रील ने मध्य प्रदेश के इंदौर में हलचल मचा दी है। इस वीडियो में ‘बिग बॉस’ फेम एक्टर एजाज खान शहर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही इंदौर पुलिस हरकत में आ गई है और पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

वायरल हो रही इस छोटी सी क्लिप में एजाज खान, सलमान लाला की तारीफ करते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं, “इंदौर में रहना है तो लाला, लाला बोलना पड़ेगा।” इस संवाद के बाद से ही वीडियो पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि यह खुले तौर पर एक अपराधी का महिमामंडन करता नजर आ रहा है।

पुलिस ने लिया संज्ञान, जांच शुरू

मामला सामने आने के बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरनाथ सिंह ने इसका तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने क्राइम ब्रांच को वीडियो की सत्यता और इसके पीछे के मकसद का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया है कि शहर की शांति भंग करने या किसी भी तरह से अपराध को बढ़ावा देने की कोशिशों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्राइम ब्रांच डीसीपी राजा नायक के नेतृत्व में एक टीम इस बात की जांच करेगी कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वीडियो को बनाने और इसे वायरल करने के पीछे क्या मंशा थी।

कौन है गैंगस्टर सलमान लाला?

सलमान लाला इंदौर के चंदन नगर इलाके का एक कुख्यात अपराधी है। उसके आपराधिक रिकॉर्ड में 30 से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण और अवैध वसूली जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर है।

सलमान लाला पहले भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपनी दहशत कायम करने की कोशिश करता रहा है। वह अक्सर इंस्टाग्राम पर धमकी भरे वीडियो और रील पोस्ट करता है, ताकि लोगों में उसका खौफ बना रहे।

विवादों में रहे हैं एक्टर एजाज खान

वहीं, एक्टर एजाज खान का भी विवादों से पुराना नाता रहा है। वह ‘बिग बॉस’ जैसे रियलिटी शो से चर्चा में आए थे, लेकिन अक्सर गलत कारणों से सुर्खियों में रहते हैं। इससे पहले, उन्हें ड्रग्स से जुड़े एक मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में वह करीब दो साल तक मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे, जिसके बाद उन्हें जमानत मिली थी।

अब एक जाने-माने अपराधी के साथ वीडियो में नजर आने के बाद एजाज खान एक बार फिर मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं। इंदौर पुलिस की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस मामले में उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी।