Actor Manoj Kumar Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। वे भारतीय सिनेमा में देशभक्ति पर आधारित फिल्मों के लिए विशेष रूप से पहचाने जाते थे। उनकी फिल्में जैसे शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम और क्रांति ने देशभक्ति की भावना को घर-घर तक पहुंचाया। मनोज कुमार न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता थे, बल्कि एक शानदार निर्देशक और लेखक भी थे। उन्होंने अपनी फिल्मों के जरिए समाज को संदेश देने का काम किया और सिनेमा जगत में एक अलग पहचान बनाई। उनके निधन से फिल्म उद्योग और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को दिल से जुड़ी समस्याओं के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल सर्टिफिकेट के मुताबिक, उनके निधन की प्रमुख वजह दिल की बीमारी थी, साथ ही वे लीवर सिरोसिस (Decompensated Liver Cirrhosis) से भी ग्रसित थे। लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे मनोज कुमार का इलाज जारी था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई, और प्रशंसकों व साथी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था। उनका जन्म 1937 में अबोटाबाद (जो अब पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में स्थित है) में हुआ था। भारत विभाजन के बाद उनका परिवार भारत आ गया, जहां उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की।
1957 में फिल्म फैशन से बॉलीवुड में कदम रखने वाले मनोज कुमार को पहली बड़ी पहचान 1961 में आई फिल्म कांच की गुड़िया से मिली, जिसमें उन्होंने सईदा ख़ान के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने पूरब और पश्चिम, उपकार, क्रांति जैसी कई सुपरहिट देशभक्ति फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी इन्हीं देशभक्ति से भरपूर फिल्मों के कारण उन्हें ‘भारत कुमार’ के नाम से भी जाना गया।
उनके निधन की खबर से बॉलीवुड और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसे कलाकार को खो दिया, जिसने अपने अभिनय और विचारधारा से हिंदी सिनेमा को नई ऊंचाइयां दीं।