Adani Group के एक दिन में 2.26 लाख करोड़ रुपए राख MP में इन्वेस्ट के वादों का क्या होगा

स्वतंत्र समय, नईदिल्ली

भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप ( Adani Group ) के चेयरमैन गौतम अडानी को अमेरिका से एक बड़ा झटका लगा है। न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी कंपनी पर यूएस में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत देने का आरोप है।

Adani Group  की ग्रीन एनर्जी और एन्य अन्य फर्म से जुड़ा मामला

ये पूरा मामला अडानी ग्रुप ( Adani Group ) ग्रीन एनर्जी और एन्य अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए 20 साल में दो अरब डॉलर से ज्यादा मुनाफे का अनुमान लगाया गया था और इसका लाभ लेने के लिए झूठे दावे करते हुए लोन और बॉन्ड्स जुटाए गए। इसकी खबर आते ही गौतम अडानी की सभी कंपनियों के शेयर क्रैश हो गए। अडानी ग्रुप को शेयर बाजार बंद होने तक 2.26 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अडानी इंटरप्राइजेज के मार्केट कैप को सबसे ज्यादा 76 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ। गौतम अडानी अमेरिका में 25 करोड़ डालर (21 अरब रुपए) की रिश्वत के मामले में उलझने के बाद सिर्फ अडानी और उनके निवेशक ही नहीं इससे कई राज्य भी प्रभावित होने वाले हैं, इसमें मप्र भी एक है। क्योंकि अडानी के कई प्रोजेक्ट मप्र में चल रहे हैं। बात चाहे सीएम शिवराज सिंह चौहान के समय हुए ग्लोबल समिट की हो या फिर सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा की जा रही रीजनल इंडस्ट्री में निवेश वादों की, हर जगह मामला हजारों करोड़ के निवेश और लाखों के रोजगार का है। कई मौकों पर अडानी ग्रुप ने कहा था कि मप्र में उनके 27 हजार करोड़ के निवेश चल रहे हैं और इसे 80 हजार करोड़ तक ले जाएंगे।

शिवराज के समय अडानी ने किए थे 80 हजार करोड़ के वादे

जनवरी 2023 में इंदौर में हुई ग्लोबल समिट के दौरान अडानी ग्रुप के अडानी एग्रो ऑयल एंड गैस के प्रमुख प्रणव अडानी शामिल हुए और उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताते हुए 80 हजार करोड़ के निवेश की बात कही। कहा अभी हमारे मप्र में 27, 500 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इसमें पावर जनरेशन से लेकर, ट्रांसमिशन, ऑयल प्रोसेसिंग, गैस, सीमेंट, रोड, डिफेंस समेत अन्य क्षेत्र हैं। हम विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं और क्षेत्रों में 80,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

  1. फूड पार्क स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपए का निवेश और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में 1,500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेंगे।
  2. हम नवीकरणीय ऊर्जा में करीब 39,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।
  3. सिंगरौली में अपने महान एनर्जेन थर्मल पावर प्लांट में चल रही क्षमता विस्तार परियोजना में और 15,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
  4. अमेठा, देवास और भोपाल में सीमेंट प्लांट स्थापित करेंगे। इसके लिए हम अतिरिक्त 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। बुंदेलखंड में, हम केन बेतवा परियोजना में 25,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

उज्जैन रीजनल कॉन्क्लेव में 75 हजार करोड़ के वादे

समय के साथ सीएम बदले और डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की कमान संभाली। इसके साथ ही उन्होंने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शुरू की। मार्च में पहली कॉन्क्लेव उज्जैन में सीएम के गृह जिले में ही हुई। इसमें प्रणव अडानी ने कहा कि समूह ने 8 मिलियन टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ एक क्लिंकर इकाई और दो सीमेंट ग्राइंडिंग इकाइयां स्थापित करने में 5,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की भी योजना बनाई है।

  1. चोरगाडी में 40 लाख टन प्रति वर्ष की क्लिंकर यूनिट, देवास और भोपाल में 80 लाख टन प्रति वर्ष की संयुक्त क्षमता वाले दो सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करेंगे।
  2. अडानी ग्रुप अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। उन्होंने कहा कि समूह का लक्ष्य राज्य में अपने निवेश को दोगुना करना है। यहां 5,000 करोड़ रुपए, महाकाल एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए किया जाएगा।
  3. 2,100 करोड़ का निवेश सिटी गैस वितरण नेटवर्क में होगा इसमें भिंड, बुरहानपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़ और अलीराजपुर जिला शामिल है।

अडानी की कंपनियों को अरबों का नुकसान…

  • अडानी इंटरप्राइजेज के मार्केट कैप को कारोबारी सत्र के दौरान 76,314.42 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 3,25,502.04 करोड़ रुपए से कम होकर 2,49,187.62 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी पोर्ट एंड एसईजेड को कारोबारी सत्र के दौरान 37,662.02 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,78,452.71 करोड़ रुपए से कम होकर 2,40,790.69 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी पावर को कारोबारी सत्र के दौरान 18,719.52 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,02,367.67 करोड़ रुपए से कम होकर 1,83,648.15 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस को कारोबारी सत्र के दौरान 20,950.36 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,04,763.85 करोड़ रुपए से कम होकर 83,813.49 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी ग्रीन एनर्जी को कारोबारी सत्र के दौरान 41,916.16 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 2,23,509.64 करोड़ रुपए से कम होकर 1,81,593.48 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी टोटल गैस को कारोबारी सत्र के दौरान 7,687.67 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 73,934.73 करोड़ रुपए से कम होकर 66,247.06 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अडानी विल्मर को कारोबारी सत्र के दौरान 4,243.44 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ, जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 42,512.48 करोड़ रुपए से कम होकर 38,269.04 करोड़ रुपए हो गया है।
  • एसीसी लिमिटेड को कारोबारी सत्र के दौरान 2,990.51 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 41,032.45 करोड़ रुपए से कम होकर 38,041.94 करोड़ रुपए हो गया है।
  • अंबूजा सीमेंट को कारोबारी सत्र के दौरान 16,046.53 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,35,200.13 करोड़ रुपए से कम होकर 1,19,153.60 करोड़ रुपए हो गया है।
  • एनडीटीवी को कारोबारी सत्र के दौरान 0.64 करोड़ रुपए तक का नुकसान हुआ जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 1,091.82 करोड़ रुपए से कम होकर 1,091.18 करोड़ रुपए हो गया है।

इसका मतलब है कि अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में शेयर बाजार खत्म होने तक 2,26,531.27 करोड़ रुपए डूब गए, जिसकी वजह से ग्रुप का मार्केट कैप 14,28,367.52 करोड़ रुपए से नीचे आकर 12,01,836.25 करोड़ रुपए पर आ गया।