जल आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासन सतर्क, 32 बीटों में किया गया क्षेत्र विभाजन

इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का आकलन करने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल ने सोमवार को जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर हालात की विस्तृत समीक्षा की।

पेयजल टैंकर, सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान प्रभावित इलाकों में पेयजल टैंकरों की उपलब्धता, क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, संजीवनी क्लिनिक के जरिए इलाज, नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को परखा गया। कलेक्टर और निगम आयुक्त ने मौके पर मौजूद अपर आयुक्तों, विभागीय अधिकारियों और एनजीओ टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

भागीरथपुरा को 32 बीटों में किया गया विभाजित

झोन क्रमांक 04 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 स्थित भागीरथपुरा क्षेत्र में जल वितरण और सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पूरे इलाके को 32 बीटों में बांटा गया है। इन बीटों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति पर नियंत्रण, स्वच्छ पानी की उपलब्धता और पूरे क्षेत्र में निरंतर सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

बीटवार निगरानी की जिम्मेदारी अपर आयुक्तों को

इन 32 बीटों की निगरानी और नियंत्रण की जिम्मेदारी अपर आयुक्तों को सौंपी गई है। जिन अधिकारियों को यह दायित्व दिया गया है उनमें प्रखर सिंह, अर्थ जैन, आकाश सिंह, आशीष पाठक, अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, श्रृंगार श्रीवास्तव और नरेंद्र नाथ पांडे शामिल हैं। सभी अधिकारी अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

रोजाना भ्रमण और नागरिकों से समन्वय अनिवार्य

संबंधित अपर आयुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने बीट क्षेत्रों में प्रतिदिन भ्रमण करें, नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित करें और पेयजल, सफाई तथा उपचार से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। साथ ही रोजाना की प्रगति रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को उपलब्ध कराना भी अनिवार्य किया गया है।

उबालकर और छानकर पानी पीने की अपील

कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि टैंकर से मिले पानी को उबालकर और छानकर ही पीने के लिए उपयोग करें। इसके लिए नगर निगम की टीम द्वारा पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

नागरिकों की सतत स्वास्थ्य जांच जारी

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रभावित क्षेत्र के नागरिकों की लगातार स्वास्थ्य जांच की जा रही है। यदि किसी व्यक्ति में बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत प्राथमिक जांच कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशासन का उद्देश्य है कि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण रखते हुए नागरिकों को सुरक्षित और स्वस्थ रखा जाए।