स्वतंत्र समय की खबर के बाद जागा प्रशासन, Encroachment में बनी दुकानों पर कार्रवाई

स्वतंत्र समय, सिरोंज

सिरोंज दबंगों के अतिक्रमण ( Encroachment ) को लेकर स्वतंत्रत समय टीम द्वारा लगातार खबर प्रकाशित की गई खबर पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन ने मंडी बाईपास रोड कोऑपरेटिव बैंक के समीप बनी दोनों दुकानों पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया अब देखना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि क्या उक्त दबंगो पर कार्रवाई होगी या फिर उक्त दुकानों से चद्दर हटाने तक ही सीमित रहेगी।

नेता सरकारी जमीन पर Encroachment कर वसूल रहे किराया

शहर का यह एक इकलौता मामला नहीं है ऐसे और भी मामले है जहां नेता नगरी के ठेकेदार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ( Encroachment ) कर अन्य लोगों को छोटी मोटी दुकान घूमती संचालित करने के लिए देकर किराया वसूल रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार छतरी नाका कस्टम पथ भोपाल रोड पर इस तरह के मामले ग्राउंड पड़ताल के दौरान देखने को मिले फुटपाथ पर दुकान संचालित कर रहे लोगों ने बताया कि किराया दे देते हैं शिकायत इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें हटा दिया जाएगा इससे अच्छा है कि हम किराया देते रहें वही अधिकारी शिकायत आवेदन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आश्चर्य का विषय है कि नेता नगरी के यह ठेकेदार गरीबों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर किराया वसूल रहे।

इनका कहना है

अतिक्रमणधारी ने स्वयं ही अपना निर्माण हटा दिया है। मेरी जानकारी में मामला आया था लेकिन मैं दूसरी जगह अतिक्रमण हटाने के लिए काम कर रहा था।
-संजीव यादव, अतिक्रमण शाखा प्रभारी नगर पालिका सिरोंज