Tuesday, March 21, 2023
spot_img

कबाड़ियों के अवैध ठीहो पर चला प्रशासन का बुलडोजर

प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,अनुभाग धनपुरी अंतर्गत कबाड़ियों के अवैध ठीहो पर कार्यवाही

संजीव गुप्ता/ शहडोल- 29 जनवरी 2022- कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के निर्देशन में आज प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य, एसडीएम सोहागपुर श्रीमती प्रगति वर्मा एवं तहसीलदार दीपक पटेल के नेतृत्व में फरार आरोपी पप्पू टोपी उर्फ अफरोज पिता महमूद खान निवासी धनपुरी एवं गुडडू उर्फ गुडडा उर्फ नियाज खान पिता मो. खान निवासी माईकल चौक धनपुरी शहडोल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाये गये कबाड़ के ठीहो पर बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे मुक्त कराए गए।

कार्यवाही के दौरान रक्षित निरीक्षक श्री दीपेन्द्र कुशवाहा, थाना प्रभारी अमलाई निरीक्षक श्री ओमेश्वर ठाकरे समेत अन्य पुलिस बल एवं प्रशासन की टीम मौजूद रही।

Latest Articles
- Advertisment -
Google search engine