स्वतंत्र समय, भोपाल
मुख्य सचिव ( CS ) बनने के बाद अनुराग जैन ने अपने हिसाब से प्रशासनिक जमावट करना प्रारंभ कर दिया है और यहीं कारण है कि सोमवार रात में हुए 26 आईएएस के ट्रांसफर में मुख्य सचिव की चली है।
CS के आने के बाद पहली बार 26 ias के तबादले हुए
वैसे सीएम सचिवालय से दो पीएस का तबादला किए जाने पर कुछ अफसरों में नाराजगी भी हैं, वहीं आधा दर्जन नए मुख्य सचिव ( CS ) अनुराग जैन के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार सोमवार को 26 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है। इस सूची में कई विभागों में अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। जबकि इन पदों के लिए फुल फ्लैश अफसरों की जरूरत है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द कुछ आईएएस के और ट्रांसफर किए जाएंगे। अब तक सीएम सचिवालय ही सारे फैसले कर रहा था। सोमवार को हुए तबादला आदेश में अब सीएस आफिस और सीएमओ के बीच संतुलन बनाने के संकेत भी मिले हैं। इसीलिए दो प्रमुख सचिव सीएम सचिवालय से वापस विभागों को भेजे गए हैं।
पीएस को सौंपी जूनियर की जिम्मेदारी
प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को खनिज साधन विभाग का प्रमुख सचिव बनाने के साथ प्रबंध संचालक खनिज निगम और संचालक खनिकर्म भौतिकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जबकि एमडी और संचालक खनिकर्म का पद जूनियर स्तर के अधिकारियों का है, इन पदों पर नए अधिकारी की पोस्टिंग की जाएगी। राजस्व मंडल ग्वालियर के सदस्य पद से सचिव स्तर के अधिकारी नागर गोजे मदन विभीषण की वापसी हुई है, इनके स्थान पर एक अधिकारी की जल्द राजस्व मंडल में पोस्टिंग की जाएगी। मनोज पुष्प संचालक पंचायत राज और सीईओ एमपी ग्रामीण आजीविका मिशन को आयुक्त सहकारी संस्थाएं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पंचायत राज संचालक और सीईओ एमपी ग्रामीण आजीविका मिशन के पद पर नए अधिकारी की पोस्टिंग की जाएगी। वहीं आयुक्त सहकारिता की जिम्मेदारी निभा रहे मनोज सरियाम की पोस्टिंग भी सरकार ने अब तक नहीं की है। उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी।
बदल सकते हैं कई जिलों के कलेक्टर
आने वाले दिनों में कुछ जिलों के कलेक्टरों भी बदले जा सकते हैं। इनमें सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वर्मा को नए जिले में जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना को भी हटाया जाएगा। इसकी वजह दो माह पूर्व हाईकोर्ट द्वारा कलेक्टर पर की गई टिप्पणी और कलेक्टर का स्थानीय स्तर पर विरोध बताया जा रहा है। साथ ही भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे आदि के नाम शामिल हैं।