Indore News : नवरात्रि के पावन अवसर इंदौर के मानवता नगर सर्वसम्पन्न नगर में एडवोकेट प्रतिभा वलिया और उनकी टीम मिलकर गरबा महोत्सव का आयोजन कर रही है। खास बात यह है कि ये आयोजन पूर्णतः निःशुल्क रखा गया है। बालिकाएं बड़ी संख्या में शामिल होकर नौ दिवसीय गरबा महोत्सव का आनंद उठा पा रही है।
यहां पहले गरबा आयोजन करवाने वाली समितियां शुल्क लेती थी। वहीं इस साल समाजसेवा और धार्मिक भावना के साथ एडवोकेट प्रतिभा वलिया और उनकी टीम ने सभी के लिए गरबे में निशुल्क भागीदारी का अवसर प्रदान किया। इसके साथ ही गरबा में शामिल हुई बालिकाओं के लिए भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई है। इस सराहनीय पहल से समाज में उत्साह और सकारात्मक संदेश का प्रसार होता है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा वलिया, सरस्वती गावड़े, सत्येंद्रसिंह प्रीतिश दास, संतोष गामड़, प्रभा चौहान, सत्येंद्र हर्षवाल आशीष शर्मा, उमेर शिल्पी, सत्येंद्र हर्शवालका समेत उनकी टीम के अन्य सदस्यों ने समाज सेवा और संस्कृति संरक्षण की एक अनोखी मिसाल पेश की है। इस गरबा महोत्सव में विशेष योगदान सरस्वती गावड़े का रहा, उनकी प्रेरणा से इतना भव्य नवरात्रि का आयोजन किया गया। मानवता नगर-सर्वसम्पन्न नगर में आयोजित होने वाले गरबे शहर मेें चर्चा का विषय है। यहां बालिकाएं मां दुर्गा के भजनों पर गरबा आयोजन का पुण्य लाभ ले रही है।