Shaka Laka Boom Boom : पॉपुलर टीवी शो ‘शाका लाका बूम बूम’ ने 90s के बच्चो के लिए एक खास जगह बनाई है। ये शो सन् 2004 तक चला। आपको बता दें कि शो को भरपूर प्यार मिला। अब सभी के मन में ये सवाल तो उठता ही होगा कि ‘शाका लाका बूम बूम’ के स्टार किड्स अब कैसे दिखाई देते होंगे।
तो आपको जानकार हैरानी होगी कि 21 सालों बाद ‘शाका लाका बूम बूम’ के स्टार कास्ट का लुक बिल्कुल बदल चुका है। अगर आप इनकी अभी की तस्वीरों को शो की तस्वीरो से मिलाएंगे तो हैरान रह जाएंगे। चलिए आपको बताते है ‘शाका लाका बूम बूम’ के स्टार कास्ट अब कैसे दिखाई देते है।
सबसे पहले बताते है हंसिका मोटवानी के बारे में। हंसिका ने शो में करूणा का रोल किया था। अब एक्ट्रेस काफी हसीन और खूबसूरत दिखाई देती है। आपको बता दें कि अब हंसिका साउथ और बॉलीवुड में ही काम कर रही है।
वहीं बात करे जेनिफर विंगेट की तो उन्होंने इस शो में पिया का रोल प्ले किया था। जेनिफर ने अपनी मासूमियत और सादगी से दर्शकों का दिल जीता। लेकिन आपको ये देखकर हैरानी होगी कि जेनिफर आज भी उतनी ही मासूम नजर आती है। हालाकि 21 साल बाद उनके लुक में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है। उनकी खूबसूरती के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में है।
वहीं शो में झूमरू का किरदार निभाने वाले आदित्य कपाड़िया 21 सालो बाद अब काफी हैंडसम दिखते है।
शो में ऋतु के रोल में नजर आई साईनी राज भी अब बिल्कुल अलग दिखाई देती है। वक्त के साथ एक्ट्रेस साईनी बहुत खूबसूरत नजर आती है। बता दें कि ‘शाका लाका बूम बूम’ के बाद एक्ट्रेस ट्रेफिक सिग्नल और डरना जरूरी है जैसे शो में नजर आई। जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली।
वहीं शो में मिस्टर जग्गू का किरदार निभाने वाले अदनान जेपी को इतने सालो बाद पहचान पाना बिल्कुल मुश्किल है। बता दें कि अदनान ने ‘शाका लाका बूम बूम’ में एक डरे और सहमे बच्चे का किरदार निभाया था।
बता दें कि ‘शाका लाका बूम बूम’ संजना यानी रीमा वोहरा 21 सालों बाद काफी हसीन और खूबसूरत दिखाई देती है।
वहीं शाका लाका बूम बूम में मधुर मित्तल ने टीटो का किरदार निभाया था। हालाकि अब मधुर के लुक में इतने सालो बाद शानदार ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उन्हे पहचान पाना मुश्किल है। इस शो के बाद मधुर मित्तल ने कई टीवी शोज और वेब सीरिज में अपना लक आजमाया।