भारत-पाकिस्तान के बीच 3 दिन की घमासान जंग के बाद अब युद्ध विराम! ट्रम्प बोले- हमारी मध्यस्थता से दोनों देश राजी हुए

तीन दिन तक आसमान में ड्रोन, ज़मीन पर मिसाइलें और बॉर्डर पर गोलियों की बरसात के बाद अब भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए तैयार हो गए हैं। यह सनसनीखेज दावा खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “रात भर चली बातचीत के बाद यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह सीजफायर के लिए सहमत हो गए हैं। मैं दोनों देशों को इस समझदारी भरे फैसले के लिए बधाई देता हूं।”

ऐक्ट ऑफ वॉर का ऐलान
लेकिन इस बीच भारत सरकार ने भी साफ शब्दों में चेतावनी दी है—अब अगर देश पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई यानी ‘ऐक्ट ऑफ वॉर’ माना जाएगा। और इसका जवाब भी सैन्य ताकत से दिया जाएगा। ORF के सीनियर फेलो सुशांत सरीन ने इस नई नीति पर कहा, “पहले भारत कूटनीतिक चैनलों के ज़रिए जवाब देता था, लेकिन अब पाकिस्तान का ज़रा-सा भी हाथ आतंकी घटना में हुआ, तो हमला होगा—सिर्फ़ जवाबी नहीं, निर्णायक हमला!”

पिछले 48 घंटों में हालात कैसे बदले?
पाकिस्तान ने शुक्रवार शाम से रात तक 550 से ज्यादा ड्रोन दागे, जिनमें जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहर निशाने पर रहे। लेकिन भारतीय सेना ने इन्हें समय रहते नाकाम कर दिया। भारत ने शुक्रवार देर रात पलटवार करते हुए पाकिस्तान के 8 सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिनमें एयरबेस और हथियार डिपो शामिल थे। BSF ने भी आतंकी लॉन्चपैड को तबाह करने का वीडियो जारी किया। शनिवार सुबह पाकिस्तान ने फिर जवाबी हमले किए, जिसमें जम्मू, राजौरी, पंजाब, हरियाणा और गुजरात के कई इलाकों में गोलाबारी और हवाई हमले हुए। राजौरी में 5 लोगों की जान चली गई और जम्मू में इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

आतंकियों की हिट लिस्ट भी जारी
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने 5 बड़े आतंकियों के नाम जारी किए हैं—अबू जुंदाल, हाफिज मुहम्मद जमील, मोहम्मद यूसुफ अजहर, खालिद उर्फ अबु अकाशा और मोहम्मद हसन खान। ये सभी या तो मुंबई हमले में शामिल थे या कंधार हाईजैक में। भारत ने 22 अप्रैल को इन आतंकियों के 9 ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया था। हालांकि ये आतंकी मारे गए या नहीं, इसकी पुष्टि अभी बाकी है।