कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज ट्रेन से रवाना हुए भोपाल, बच्चों संग खिंचवाई सेल्फी

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में कृषि मंत्री बनाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ पहली बार ट्रेन से भोपाल जा रहे हैं। ट्रेन में सफर करने के दौरान उन्होंने लोगों के साथ खूब फोटो खिंचवाई और बच्चों को आशीर्वाद भी दिया।

मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान केंद्र में मंत्री बनने के बाद पहली बार अपने घर जा रहे। इस बार अपने घर जाने के लिए उन्होंने ट्रेन को चुना। वह अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ ट्रेन का सफर तय कर रहे है। इस दौरान उन्होंने लोगों का धन्यवाद भी किया और बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्हें ट्रेन में अखबार पढ़ते हुए भी देखा गया।