ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया सन्यास, बोलीं-“मां ! कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई

पेरिस ओलंपिक में कल जो कुछ भी वाकया हुआ, उससे पूरा देश दुखी है। इससे पूरा देश निराश है। विनेश ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की थी और फाइनल तक जाकर देश के लिए 1 मेडल अपने नाम कर लिया था, लेकिन एन वक़्त में वो मेडल उनसे छीन लिया गया। सिर्फ 100 ग्राम वेट ज़्यादा होने की वजह से उनको ‘अयोग्‍य’ एलान कर दिया। सेमीफाइनल जीतने के बाद भी वो कोई मेडल नहीं जीत सकीं।

बताया जा रहा है कि ‘अयोग्‍य’ एलान होने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई। वे बेहोश हो गईं और उन्‍हें पेरिस के 1 हॉस्पिटल में एडमिट करन पड़ा। इस पूरे मुद्दे के बाद अब विनेश ने कुश्‍ती को भी भारी मन से अलविदा बोल दिया है और इसकी जानकारी उन्‍होंने खुद सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर दी है।

सोशल मीडिया पर लिखा- ‘इससे ज्‍यादा ताकत नहीं रही अब’

विनेश ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई…माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट गए हैं, इससे अधिक हिम्मत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी.. माफी.’। आपको बता दें कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलिंपिक से डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील भी दायर की है। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से सिल्‍वर मेडल दिए जाने का निवेदन किया है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स आज इस पर निर्णय सुनाएगा।