Indore News : CM यादव के बाद सांसद लालवानी ने BJP पार्षद विवाद मामले में तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सख्त कार्रवाई होगी’

Indore News : 4 जनवरी को भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर पर हुए हमले ने पूरे इंदौर और सिंधी समाज को झकझोर दिया। इस घटना को लेकर जनता में भारी आक्रोश था, लेकिन सांसद शंकर लालवानी की चुप्पी ने लोगों को और भी हैरान कर दिया। हमले से जुड़े कई वीडियो और ऑडियो वायरल हो चुके थे, और पार्षद कालरा ने खुले तौर पर महापौर परिषद सदस्य जीतू यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे, लेकिन सांसद की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।


सीएम यादव ने तोड़ी चुप्पी, लालवानी ने किया अनुसरण

आज जब सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर दौरे पर थे, उन्होंने घटना पर ट्वीट करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम ने कहा कि पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को चिन्हित कर लिया है, जिनमें से 6 गिरफ्तार हो चुके हैं। उन्होंने पॉक्सो एक्ट के तहत भी कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सीएम के ट्वीट के बाद शाम को सांसद लालवानी ने भी पहली बार घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

सिंधी समाज में नाराजगी

लालवानी की इस घटना पर चुप्पी से सिंधी समाज बेहद नाराज है। समाज ने सोमवार को एक बैठक आयोजित की थी, जिसमें बाजार बंद रखने और पुलिस-भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया। लेकिन हैरानी की बात यह थी कि इस बैठक से सांसद नदारद रहे। न तो उन्होंने खुद हिस्सा लिया और न ही किसी प्रतिनिधि को भेजा। इस रवैये से समाज में असंतोष और गहरा हो गया।

भाजपा कार्यालय में भी नहीं दिया साथ

हमले के अगले दिन सिंधी समाज के लोग जब न्याय की मांग लेकर भाजपा कार्यालय पहुंचे, तब सांसद लालवानी वहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेताओं के साथ बैठक में मौजूद थे। समाज को उम्मीद थी कि लालवानी उनकी आवाज उठाएंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने के बजाय बैठक से चुपचाप निकल जाना ही बेहतर समझा। समाज के लोग इस रवैये से आहत हैं।

आक्रोश के 6 दिन बाद जागा सांसद का रुख

पूरे 6 दिन तक चुप्पी साधने के बाद लालवानी ने घटना की निंदा की। लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार उन्हें इतना समय क्यों लग गया? क्या इंदौर में घटी ऐसी गंभीर घटना पर उनकी प्रतिक्रिया उनके राजनीतिक समीकरण बिगाड़ सकती थी? अब यह मामला न केवल अपराध बल्कि राजनीति के दायरे में भी चर्चा का विषय बन गया है।