आधुनिक और इंटरनेट के दौर में सोशल मीडिया एप का क्रेज काफी बढ़ गया है, जहां लोगों के लिए अब यह ऐप कमाई का जरिया बन गए हैं। इस समय देखा जाए तो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लोग अपने फॉलोअर्स बढ़ाकर अच्छी कमाई कर रहे हैं, लेकिन अब हम आपको बता दें कि आपको टैलेंट दिखाने के लिए स्नैपचैट भी कमाई करने का मौका दे रहा है। इस समय देखा जाए तो लोग इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं और अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब स्नैपचैट भी आपकी कमाई का एक जरिया बन गया है। ऐसे में हम आपको स्नैपचैट से कमाई करने के कुछ तरीके बता रहे हैं।
स्नैपचैट्स तो हर कोई चलाता है लेकिन इसके जो फीचर्स और कमाई करने का जरिया है। उसके बारे में हर किसी को पता नहीं है स्नैप्स भेजना इसमें फोटो या वीडियो दोनों शामिल है। ये शेयर होने के कुछ सेकंड बाद अचानक गायब भी हो जाते हैं। इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको स्नैप्स भेजना होगा। स्क्रीन के सेंटर में कैमरा आईकॉन पर क्लिक करें और किसी भी एक फोटो या वीडियो को सेलेक्ट कर दोस्तों को भेज दे जिसके बाद इसमें फिल्टर और स्टिकर और टेक्स्ट ऐड हो जाएंगे।
अब हम आपको स्नैपचैट से कमाई करने के कुछ तरीके बता रहे हैं सबसे पहले आपको स्पॉटलाइट फीचर्स के बारे में जानना होगा। स्पॉटलाइट आपको दुनियाभर के यूजर्स के साथ शॉट वीडियो बनाने और शेयर करने का मौका देता है। इसमें टॉप स्पॉटलाइट स्नैप स्कोर रिपोर्ट मिलता है जिसे आप रीडिम कर सकते हैं। वही इस रिवॉर्ड को हासिल करने के लिए अपना बेस्ट वीडियो स्नैप स्कोर स्पॉटलाइट में सबमिट करना है। अगर ऐसा करेंगे तो उन्हें Crystals Award मिल सकता है, जिसे पैसों में रिडीम किया जा सकता है।
वही स्पॉटलाइट फीचर से पैसे कमाने के लिए एलिजिबिलिटी अगर आप स्पॉटलाइट सबमिट या स्नैपस्टार से स्नेप क्रिस्टल के लिए एलिजिबल हैं तो आपको एक मोटिवेशन मिल जाएगा और माय प्रोफाइल में भी इनफॉर्म किया जाएगा। जहां क्रिस्टल हब ओपन करने के लिए my-snapps क्रिस्टल पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा कम्युनिटी गाइडलाइंस स्पॉटलाइट्स गाइडलाइंस समेत अन्य टाइम्स को फॉलो भी करना होगा। वही स्नैपचैट सबमिट किए जाने के 28 दिन बाद स्नेप के लिए कई रिवॉर्ड हासिल कर सकते हैं।