इंदौर, भोपाल के बाद अब जबलपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

इंदौर और भोपाल के बाद अब जबलपुर में भी ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की दिशा में बड़ा फैसला लिया गया है। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने आदेश जारी किया है कि अब शहर के सभी पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।

यह निर्णय सड़क सुरक्षा और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि हेलमेट अनिवार्यता को गंभीरता से लागू किया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने के साथ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस पेट्रोल पंपों पर निगरानी करेगी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालान भी काटे जा सकते हैं।

आपको बता दें कि इस अभियान की शुरुआत सोमवार से कर दी गई है। साथ ही इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों को भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का मानना है कि जनहित में उठाया गया यह कदम दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को काफी हद तक कम कर सकता है।

कलेक्टर दीपक सक्सेना के मुताबिक पिछले कई सालो से जबलरपुर में होने वाली दुर्घटनाओं और उनमें होने वाली मौतो की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है। इनका मुख्य कारण है, दो पहिया वाहन चालको का हेलमेट ना पहनना। अगर वाहन चालक हेलमेट पहनेगे तो कई हद तक दुर्घटनाओ में होने वाली मौत और घायलो की संख्या को कम किया जा सकता है।