थिएटर के बाद अब OTT पर धमाल मचाने आ रही ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानिए कब और कहां देख सकेंगे

साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना जलवा दिखाने जा रही है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिकॉर्डतोड़ कमाई कर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री दोनों को चौंका दिया।

800 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने के बाद अब यह ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। इस खबर से दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, हालांकि हिंदी दर्शकों को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि हिंदी वर्जन की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

कब और किन भाषाओं में होगी ओटीटी रिलीज

‘कांतारा चैप्टर 1’ को थिएटर में 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज किया गया था। फिल्म ने पहले ही दिन 61.85 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग हासिल की थी। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 31 अक्टूबर 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

ओटीटी पर यह फिल्म फिलहाल कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी। हिंदी वर्जन की ओटीटी रिलीज डेट पर फिलहाल निर्माताओं ने कोई अपडेट नहीं दिया है, जिससे नॉर्थ इंडियन फैंस थोड़ा निराश हैं।

रिकॉर्ड तोड़ कमाई से बना 2025 का ब्लॉकबस्टर

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।
पहले हफ्ते में ही फिल्म की कुल कमाई 337.4 करोड़ रुपये पहुंच गई थी, जिसमें —

  • कन्नड़ में 106.95 करोड़
  • तेलुगू में 63.55 करोड़
  • हिंदी में 108.75 करोड़
  • तमिल में 31.5 करोड़
  • मलयालम में 26.65 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई।

25 दिनों के अंदर फिल्म ने दुनियाभर में 813 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया, जिसमें 703 करोड़ घरेलू बॉक्स ऑफिस से और 110 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आए। इस तरह ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने छावा जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का खिताब हासिल कर लिया।

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट ने जीता दर्शकों का दिल

‘कांतारा चैप्टर 1’ को इसके शानदार सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक और रॉ इमोशनल नैरेटिव के लिए खूब सराहा गया। फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ गुलशन देवैया और रुक्मिणी जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय से कहानी को जीवंत बना दिया। इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसका लोकसंस्कृति और रहस्यमय धार्मिक तत्वों से जुड़ा कथानक है, जो दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधे रखता है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ से पहले आई फिल्म ‘कांतारा’ ने भी बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों पर जबरदस्त सफलता पाई थी अब उसके प्रीक्वल के रूप में आई ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने न सिर्फ कमाई के मामले में पिछली फिल्म को पछाड़ा, बल्कि दर्शकों के दिलों में एक नई जगह भी बना ली।