शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन ने निभाई ऐसी अजीबोगरीब रस्म, Video देख चौंक जाएंगे आप

भारत की शादियां सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि त्योहार की तरह होती हैं। हर राज्य, हर गांव की अपनी परंपराएं होती हैं, जो इन शादियों को खास बनाती हैं। ऐसी ही एक अनोखी शादी की रस्म का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी।

अजीब लेकिन मजेदार रस्म

इस वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद ससुराल पहुंचते हैं। दरवाजे पर जमीन पर थालियां एक लाइन में सजी होती हैं। दूल्हा हाथ में तलवार लिए हुए बेहद स्टाइल में एक-एक कर थालियों को इधर-उधर करता है, जैसे किसी योद्धा की तरह रास्ता साफ कर रहा हो। उसके पीछे दुल्हन बेहद शालीनता से झुककर उन थालियों को समेटती जाती है। यह दृश्य किसी फिल्म के सीन जैसा लगता है। संगीत, कपड़े और माहौल सब मिलकर इस पल को यादगार बना देते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस रस्म का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम @yogeshgehlod0777 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया और वीडियो के कैप्शन में लिखा, “भारतीय संस्कृति”। लेकिन असली मजा वीडियो के कमेंट सेक्शन में है। कई यूजर्स इस रस्म को लेकर आश्चर्य जता रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ये कौन सी रस्म है भाई? पहली बार देख रहा हूं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “लगता है घर में बर्तन समेटने की ट्रेनिंग शादी के पहले दिन से शुरू हो जाती है।” जबकि एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “अगर घर में थालियां बिखरी हों, तो एक अच्छी पत्नी का फर्ज़ है कि वो उन्हें समेटे और सबको साथ लेकर चले।”

वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट

वहीं कुछ यूजर्स ने इसे राजस्थानी परंपरा का हिस्सा मानते हुए इसकी तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कई अनोखी रस्में निभाई जाती हैं, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देती हैं। हालांकि, कुछ लोगों ने इस रस्म को दिखावा और नौटंकी करार दिया। एक ने लिखा, “अब तो लोग कैमरे के लिए कुछ भी कर रहे हैं।”