बच्चा ना होने पर पति ने ही दो युवकों से कराया पत्नी के साथ दुष्कर्म

स्वतंत्र समय, मुरैना

मुरैना में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। दरअसल पत्नी को बच्चा न होने पर पति ने दो युवकों से पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र में पत्नी को बच्चा ना होने पर पति द्वारा रात के अंधेरे में बाइक पर ले जाकर एक खेत में ले गया और वहां दो अन्य लोगों के द्वारा महिला से दुष्कर्म किया गया। पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने एवं महिला के बयानों के आधार पर गत दिवस पति सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए कराया पति ने ही पत्नी के साथ दुष्कर्म

पति द्वारा पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पीड़ित महिला की मां निवासी सोलंकी पेट्रोल पंप के पास जौरा रोड मुरैना ने थाना माताबसैया पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की मां ने कहा कि मेरे दामाद में कमी होने के कारण शादी के 6 साल बाद भी मेरी लडकी के कोई भी बच्चा नहीं हुआ है। 06 फरवरी 2024 को मेरी लडकी पीडिता अपने पति के साथ अपनी ससुराल ग्राम रायपुर थाना दिमनी से मुरैना की तरफ जा रही थी। शाम के अंधेरे में मेरे दामाद ने मेरी लडकी पीडिता को बरेथा मोड़ ग्राम खेडा पर रोककर पास में सरसों खेत में ले गया और जहां दो अज्ञात व्यक्ति बुलवाकर मेरी लडक़ी के साथ बलात्कार करवाया ताकि उसके बच्चे हो जायें और धमकी दी कि यह बात किसी को बताई तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादिया की उक्त रिपोर्ट पर से थाना माताबसैया में धारा 376, 506, 120बी, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाने वाला पति और आरोपी गिरफ्तार

विवेचना के दौरान पीडि़ता के धारा 164 जाफौ के कथन न्यायालय में कराये गए, जिसमे पीडि़ता द्वारा दो अज्ञात आरोपीगणों द्वारा पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाने वाला पति कमलेश के कहने पर गलत काम करना बताया, जिस पर से धारा 376-डी ताहि. इजाफा की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों पर 03-03 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया। थाना प्रभारी माताबसैया उनि जयपाल सिंह गुर्जर के निर्देशन मे गठित टीम द्वारा लगातार घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरे की जांच की व लोगो से पूछताछ कर, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दोनो अज्ञात आरोपीगणों का पता लगाकर प्रकरण के शामिल सभी तीन आरोपीगण संजय नाथ पु़त्र विश्वजीत नाथ निवासी छोंदा, संजय नाथ पुत्र भरमुजा नाथ निवासी बस्तपुर व पीडि़ता का पति कमलेश प्रजापति को ग्राम रायपुरा जो कि थाना दिमनी ग्राम खेड़ा पर बन रही एक नई कॉलोनी मे लेबर का काम करते थे, वहीं से गिरफ्तार कर लिया गया।