ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब फिर मैदान में भिड़ंगे “भारत-पाकिस्तान”, एशिया कप में 14 सितंबर को मुकाबला

एशिया कप में खेल प्रेमियों के लिए रोमाचंक मुकाबला होने वाला है। भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद एक फिर दोनों देशों की टीमें मैदान में साथ खेलती हुई नजर आएंगी। यह खेल जगत के लिए राहत भरी खबर है कि दोनो देश अपने विवाद और आंतकवादी घटनाओं पर चाहे एक-दूसरे के विरोधी हो लेकिन वह खेल मैदान में आज भी साथ खेल कर पूरे विश्व को खेल भावना का परिचय देते है। इसी के चलते खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।

अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधों पर नई नीति
खेल मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय खेल संबंधों पर नई नीति जारी की है जिसके अनुसार भारत पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा लेकिन बहुपक्षीय टूर्नामेंट में भाग लेगा। इसलिए एशिया कप में भारत-पाक मैच रद्द नहीं होगा। यह निर्णय भारत की व्यापक नीति को दर्शाता है। 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा।

भारत ने स्पष्ट कर दी अपनी राय
इस मैच को लेकर खेलजगत में ये चर्चा काफी चल रही थी कि भारत आखिर समय में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना ना कर दें, लेकिन खेल मंत्रालय ने इस पर सबकुछ साफ कर दिया है। खेल मंत्रालय ने बताया कि एशिया कप में भारत-पाक मैच खेला जाएगा। इस मैच को वह नहीं रोकेंगे, क्योंकि ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट हैं।

पाकिस्तान के प्रति भारत का व्यापक दृष्टिकोण
“पाकिस्तान से जुड़े खेल आयोजनों में भारत का दृष्टिकोण व्यापक नीति को दर्शाता है जो उस देश के साथ भारत के संबंधों में अपनाई गई है। जहां तक दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय खेल आयोजनों का सवाल है, तो भारतीय टीम पाकिस्तान में होने वाले मैच में हिस्सा नहीं लेगी। पाकिस्तान की टीमें भी भारत में द्विपक्षीय मैच खेलने की अनुमति नहीं पाएंगी। हालांकि, बहुपक्षीय खेल आयोजनों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।”