स्कूलों में पहुंचकर थाना प्रभारी ने छात्राओं को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर। जिले के पिपरई नगर के स्कूलों में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल ने स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षित रखने के लिए ना तो हम किसी की भावना बदल सकते हैं,और न ही मानसिकता।

लेकिन एक काम है जो हम कर सकते हैं वो है, महिला व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाना। ताकि वह अपनी रक्षा और सुरक्षा खुद कर सके क्योंकि जिस तेजी के साथ लगातार बालिकाओं व महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ रहे है,उन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देश पर थाना प्रभारी ने एक शानदार पहल की शुरूआत की है। जिसमें सभी स्कूलों में जाकर वह महिला और बालिकाओं को विपरीत परिस्थितिओं में आत्मसुरक्षा कैसे करना है इसके टिप्स बता रहें हैं।इस दौरान उपस्थित बालिकाओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी महाराज सिंह बघेल ने कहा कि किसी भी अपरिचित से कोई निजी जानकारी साझा न करें।

छोटे से छोटे अपराधों में आवाज उठाएं, डरें नहीं, कोई दिक्कत आए तो परिवार में खुलकर बताएं और जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद लें। पुलिस को अपने मित्र की तरह समझें और खुद को अकेला महसूस न करें। मुसीबत के समय 100 नंबर पर काल करने पर तुरन्त पुलिस सुरक्षा मिलेगी।

इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा की पुलिस को अपने मित्र की तरह समझें और बालिकाएं खुद को अकेला महसूस न करें। किसी भी प्रकार से अपराधों का शिकार होने पर सबसे पहले अपने अभिभावकों को जानकारी दें एवं पुलिस का सहयोग ले। साथ ही महिला सशक्तीकरण योजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आत्म सुरक्षा के लिए आत्म बल होना अति आवश्यक है।

यह जानकारी दी कि किसी भी मुसीबत के समय 100 नंबर पर या फिर 1098 पर कॉल करने पर तुरन्त पुलिस सुरक्षा मिलेगी।थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया। कहा कि एक कॉल पर पुलिस पीड़ित के पास होगी