खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई पार, 16 महीनों के हाई के साथ जून में 3.36% पर पहुंची

खुदरा महंगाई के बाद अब थोक महंगाई ने भी आम जनता को झटका दे दिया है। जहां मई के महीने में थोक महंगाई दर 2.61 फीसदी थी, वहीं जून के महीने में यह 16 महीने के हाई पर पहुंचकर 3.36 फीसदी हो गई।

महंगाई बढ़ने की वजह

सरकारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, जून 2024 में महंगाई बढ़ने का खास कारण खाने-पीने की चीजों,खाद्द उत्पादों के विनिर्माण, कच्चे तेल तथा नेचुरल गैस, मिनिरल ऑयल्स आदि के भाव में तेजी रही।

खाने-पीने की चीजों में कितनी महंगाई बढ़ी और घटी?

आंकड़ों के अनुसार , जून 2024 में थोक सब्जियों के भाव में 38.76% का इजाफा हुआ, जहां 1 साल पहले इसी महीने में 22% की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं दालों के भाव में 21.64% की तेजी हुई, जो 1 साल पहले देखे गए 9.21% के आंकड़े से अधिक है।

फलों की थोक महंगाई दर 10.14% दर्ज की गई, जहां यह 1 साल पहले इसी महीने में 2% की गिरावट पर थी। जून 2024 में आलू की थोक महंगाई दर 66.38 रही, जबकि पिछले साल इसमें 21.2% की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं जून 2024 में प्याज की थोक महंगाई दर 93.4% हो गई, जो जून 2023 में 4.30% की गिरावट से अधिक है।