हालही में आई फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इस मूवी ने अब तक 320 करोड़ कमा लिए है। मोहीत सूरी कि इस फिल्म में दोनों एक्टर्स – अहान पांडे और अनीत पड्डा ने शारदार एक्टिंग की है। इस फिल्म ने हर यूथ को अपना दीवाना बना दिया है। इस फिल्म की स्टोरी इतनी इमोशनल है की इस मूवी को देखते हुए लोग थ्रिएटर में रोने लगे। दोनो कि केमेस्ट्री ने बहुत सुर्खिया बटोरी।
अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इस मूवी से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है। आप ये जानकर कर हैरान हो जायेगे की सैयारा इन दोनों ही एक्टर्स की डेब्यू मूवी है, इसके बावजुद भी दोने ने बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया । इस बीच अनीत पड्डा को लेकर एक नई खबर सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद, अब एक्ट्रेस OTT पर भी अपना जलवा दिखाने वाली हैं
न्याय वेब सीरीज में दिखेगी – अनीत पड्डा
एक रिपोर्ट की माने तो अनीत पड्डा, फ़ातिमा सना शेख के साथ ‘न्याय’ सीरीज में नजर आ सकती है। बता दे की ये शो पिछले साल ही शूट हो चूका है। अब देखना ये की जिस तरह से सैयारा में अनीत पड्डा ने दर्शको को अपना दीवाना बना दिया था क्या उस तरह से OTT के इस शो में भी अपना जादू चला पाएगी।
‘न्याय’ की कहानी
न्याय को डाइरेक्ट नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है बताया जा रहा है की ये 17 साल की लड़की की कहानी , जो अपने पर हुए यौन शोषण का बदला लेती है , इस मूवी का जो विलन है वो एक बेहद ताकतवर धार्मिक नेता होता है। इस सीरीज को रियल दिखाने के लिए उसमे कई एंगल्स भी ऐड किए है जैसे एक आम लड़की को अपने पर हुए शोषण के चलते , समाज के दबाव को झेलना होता है साथ ही कानूनी समस्याओं से भी जंग लड़नी होती। इस सीरीज में अनित फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी। बता दे की फातिमा सना शेख पुलिस का रोल निभा रही है ।