राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और अहम गिरफ्तारी हुई है। आरोपी आनंद कुर्मी को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया, जहां से रिपोर्ट सामान्य मिलने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस ने आरोपी की रिमांड की मांग की।
पहले ही पकड़े जा चुके हैं चार आरोपी
इस सनसनीखेज मामले में अब तक सोनम रघुवंशी सहित तीन अन्य आरोपियों—राज कुशवाहा, विशाल और आकाश—को पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। चारों पर राजा की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में सीधे तौर पर शामिल होने के आरोप हैं। सोनम को इस मामले की मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।
अब शिलांग भेजा जाएगा आनंद
कोर्ट से आदेश मिलते ही आरोपी आनंद कुर्मी को मेघालय पुलिस शिलांग ले जाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और सभी आरोपियों को शिलांग ले जाकर आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी ताकि पूरी साजिश की परतें खोली जा सकें।