भाजपा नगर कार्यकारिणी विवाद के बाद अब डैमेज कंट्रोल, पोस्टर पर कालिख पोतने वाले ने मांगी माफी

Indore News : इंदौर भाजपा नगर कार्यकारिणी की सूची जारी होने के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शन के मामले में अब सुलह की कोशिशें शुरू हो गई हैं। नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के पोस्टर पर कालिख पोतने वाले मिलाप मिश्रा ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “सुमित मिश्रा जी मेरे बड़े भाई समान हैं। मैंने आवेश में आकर जो किया, उसके लिए मैं उनसे और पूरी भाजपा से हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं।”

मंगलवार को खाती समाज से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था। उन्होंने सुमित मिश्रा के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया था। घटना के बाद संगठन ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। सूत्रो के अनुसार माना जा रहा है कि विवाद को शांत करने के लिए ही पार्टी ने मिलाप मिश्रा से सार्वजनिक माफी मंगवाई है।

विरोध का कारण राऊ विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा माना जा रहा है, जो खाती समाज बहुल इलाका है। पूर्व विधायक जीतू जिराती के समर्थक नीलेश चौधरी और रोहित चौधरी को नगर कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया, जिससे असंतोष फैला। इस बार घोषित कार्यकारिणी में कुल 33 पदाधिकारी बनाए गए हैं, जिनमें 8 उपाध्यक्ष, 8 मंत्री और 3 महामंत्री शामिल हैं।

सांसद शंकर लालवानी ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी कार्यालय पर इस तरह का विरोध अनुचित है। भाजपा एक अनुशासित संगठन है और मतभेदों को पार्टी के फोरम पर ही रखा जाना चाहिए। वहीं, जीतू जिराती ने कहा कि घटना से उनका कोई संबंध नहीं है और कुछ लोग उन्हें साजिश के तहत बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा है कि मैं लिखकर देने को तैयार हूं कि मुझे पार्टी से कुछ नहीं चाहिए।