चुनाव परिणामों के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं, दिल्ली में NDA और INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठकें शुरू

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. एक तरफ बीजेपी एनडीए के सहयोगियों से बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक की भी कोशिशें जारी है.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित हो गए है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने तीसरी बार जीत हासिल कर ली है. एनडीए गठबंधन ने 292 हासिल की है. हालांकि, बीजेपी अकेली 272 के आंकड़े को नहीं छू पाई और उसे 240 सीटों में ही सिमटना पड़ा. वहीं विपक्षी पार्टी INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर बहुमत हासिल की है.

नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं. एक तरफ बीजेपी अपने NDA सहयोगियों के साथ बातचीत कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी INDIA की भी कोशिशें जारी है. नतीजे आने के बाद आज जेडीयू और टीडीपी दिल्ली में बीजेपी को अपना समर्थन पत्र सौपेंगी.जिसके बाद अनुमान है बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इन्हीं सबके बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की मीटिंग भी बुलाई है. वहीं, दूसरी तरफ NDA गठबंधन और INDIA ब्लॉक ने भी अपने सहयोगियों के साथ बैठक करने की घोषणा की है.