मध्य प्रदेश शासन के आदेश के बाद बालसमुद की परिवहन जांच चौकी हुई बंद, CM मोहन यादव के आदेश से भारी वाहनों के चालकों में है खुशी का माहौल

इंदौर: परिवहन जांच चौकियों का संचालन बंद करने के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद देर रात से सेंधवा के समीप बालसमंद बैरियर पर परिवहन जांच चौकी को बंद कर दिया गया है। अब यहां नई कार्यप्रणाली लागू की जाएगी।
रविवार देर रात से बैरियर का संचालन बंद होने के बाद वहां वाहन बिना रोक-टोक और दस्तावेजों की जांच के बिना आराम से बैरियर से गुजर रहे है।

दिन और रात को हमेशा सैंकड़ो वाहनों से भरी रहने वाली बेरियर चौकी सोमवार को बिलकुल सुनसान हो गई। भारी वाहन सहित निजी वाहन यहां बिना किसी जांच और रोक-टोक के वाहन बेरियर से गुजर रहे हैं। वाहन चालक परिवहन जांच चौकी बंद होने के खुश हैं। इंदौर से मुंबई जा रहे इस्लाम खान ने बताया की बेरियर बंद होने से समय बचेगा पहले एक घंटे तक लाइन में खड़े रहना पढ़ता था। इसके अतिरिक्त कोई रोक टोक न होने से टेंशन भी नही है।

मानपुर से धूलिया जा रहे ड्राइवर सुनील शिंदे ने बताया की बेरियर बंद होने से हमारे लिए खुशी की खबर है। यहां पहले अधिकारी कागजों की जांच में काफी समय लगाते थे परंतु वैसा अब नहीं होगा। सरकार के फैसले से बहुत खुशी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने परिवहन जाँच चौकियों में गुजरात पैटर्न पर व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए हैं। इन निर्देशों पर अमल भी प्रारंभ हो गया है।