बीते दिनों इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 48 वां मैच खेला गया। यु तो आमतौर पर मैच ,प्लेयर्स की परफॉरमेंस की वजह से सुर्खियों में रहता है। लेकिन ये मैच प्लेयर्स के बीच हुई कॉन्ट्रवर्सी की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है ।दरअसल पिछले दिनों दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला । इसी दौरान एक विवादित घटना सामने आई थी। जिसका वीडियो सोशल मिडिया जमकर वायरल हो रहा है। मैच ख़त्म होने के बाद प्लेयर्स आपस मे हसी मजाक करते हुए दिखाई दिए । उसी दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह को दो थप्पड़ जड़ दिए। जिस पर फैंस ने कुलदीप को जमकर ट्रोल किया ।
x एकाउंट्स पर किया था पोस्ट
इस घटना के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अपने x एकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है ।जिसमे कुलदीप और रिंकू आपस में हसी मजाक करते हुए दिखाई दे रहे है। इस वीडियो का कैप्शन देते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा “ओनली प्यार”। इस वीडियो में कुलदीप रिंकू लव गेस्टुरेस सीखा रहे है ।वीडियो में वो हाथो से दिल बनाते हुए फोटोज़ क्लिक करवा रहे है। एक दूसरे के पोसेस को करेक्ट करते हुए दिखाई दे रहे है ।
वीडियो मे दोनो खुश दिखाई दे रहे है
ये वीडियो थप्पड़ वाली घटना के बाद का बताया जा रहा है।हालांकि इसका कोई ऑफिसियल प्रूफ नहीं है । लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने यह वीडियो घटना के बाद ही पोस्ट किया है । जिसमे दोनो काफी खुश दिखाई दे रहे है।