‘सैयारा’ देखने के बाद लड़की को लेकर दो युवकों में झगड़ा, जमीन पर पटक-पटककर मारे लात-घूसे; सामने आया Video

Boys Fight Over Girlfriend: मूवी डेट पर गए थे… लेकिन थिएटर से बाहर निकलते ही ऐसा हंगामा मचाया कि लोग देखते ही रह गए! एक लड़की को लेकर दो लड़कों के बीच इतना जबरदस्त झगड़ा हुआ कि लात-घूंसे चलने लगे और लोग सोच में पड़ गए – ये फिल्म का असर था या पुराना प्यार का हिसाब?

क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के डीबी मॉल में दो युवक ‘सैयारा’ फिल्म देखने पहुंचे थे। फिल्म खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों बाहर आए, गर्लफ्रेंड को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे को घसीटना शुरू कर दिया।

‘प्रेम का पंचनामा’ LIVE!
सामने मौजूद लोगों ने जब देखा कि बात इतनी बिगड़ गई है, तो किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब ये वीडियो वायरल हो चुका है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
एक यूजर ने लिखा: ‘सैयारा मूवी का साइड इफेक्ट लग रहा है!’
दूसरे ने कहा: ‘गर्लफ्रेंड है कहां भाई? लड़ तो ऐसे रहे हो जैसे हीरो हो!’
तीसरा कमेंट: ‘ये देखकर तो ‘प्यार’ से भरोसा उठ गया!’

चर्चा जबरदस्त
अभी तक इस झगड़े को लेकर कोई पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ है, लेकिन वीडियो में साफ दिखता है कि दोनों युवक गुस्से में थे और बीच-बचाव करने वालों को भी हटाकर भिड़े हुए थे।