ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद, अब भारत की नजर वनडे सीरीज पर, जानिए कब और कैसे देखे मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज 17 मार्च 2023 से शुरू होगी। भारत के अपना आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी 2023 को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। और उस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी।

इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। और इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने निजीकरण के चलते नहीं खेल पाएंगे। और श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज से बाहर रहंगे। ऐसे में टीम की भागदौड़ हार्दिक पंड्या करेंगे।

इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का भी हाल कुछ अच्छा नहीं है। पैट कमिंस माँ के निधन के कारण ऑस्ट्रेलिया में है और इस वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं आ पाएंगे, तो उनकी जगह इस सीरीज में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

कब और कहाँ देखे ये मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे से शुरु होगा। और इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉटस्टार पर होगी।

कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग – 11
भारत:- शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया:- डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मारनस लबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, नाथन एलिस/सीन ऐबॉट।