69 की उम्र में बिना जिम के Boney Kapoor ने घटाया 26 किलो वजन, जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक जाएंगे आप!

Boney Kapoor Loose Weight: बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर इन दिनों अपनी किसी फिल्म नहीं, बल्कि अपनी शानदार फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं। 69 साल की उम्र में बोनी कपूर ने बिना जिम जाए पूरे 26 किलो वजन कम करके सबको हैरान कर दिया है। उनकी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें उनका नया और फिट लुक साफ नजर आ रहा है।

बोनी कपूर का वजन घटाने का राज
बोनी कपूर ने अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर फोकस करके ये कमाल किया है। उन्होंने किसी भी तरह की जिम ट्रेनिंग नहीं की, बल्कि खाने-पीने की आदतें और दिनचर्या को बदलकर ये रिजल्ट पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने डिनर पूरी तरह छोड़ दिया है और रात में सिर्फ सूप लेते हैं। उनका ब्रेकफास्ट भी बेहद हेल्दी होता है। इसमें केवल फल, जूस और ज्वार की रोटी शामिल होती है। उन्होंने खाने में शुगर, प्रोसेस्ड फूड और हेवी ऑयली चीज़ें पूरी तरह से हटा दी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Boney.kapoor (@boney.kapoor)

श्रीदेवी की प्रेरणा से आया बदलाव
बोनी कपूर ने एक बातचीत में बताया कि उन्हें अपनी दिवंगत पत्नी श्रीदेवी की सलाह ने वजन घटाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘श्री मुझसे कहती थीं, ‘बोनी, पहले वजन कम करो, फिर बाल ट्रांसप्लांट कराना।’ इसी बात को याद रखकर बोनी ने डाइट पर ध्यान देना शुरू किया और शुरुआत में 14 किलो वजन घटा लिया। बालों को लेकर उन्होंने कहा कि लोग मजाक में कहते थे कि गंजे लोग लकी होते हैं, जैसे यश चोपड़ा। इसलिए उन्होंने कुछ समय तक गंजा लुक भी अपनाया। लेकिन आखिरकार उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया।

वर्क फ्रंट पर क्या कर रहे हैं बोनी?
फिटनेस के साथ-साथ बोनी कपूर अब काम पर भी फोकस कर रहे हैं। वो जल्द ही ‘नो एंट्री 2’ नाम की फिल्म बना रहे हैं, जिसमें वरुण धवन और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं।