किसान महासम्मेलन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा हेलीपैड निकलकर नगर मैं भ्रमण करते हुए चारुवा रोड से होते हुए पुराने बस स्टैंड से तिलभांडेश्वर मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए इसके बाद मकड़ाई गार्डन पहुंचे और प्रेस वार्ता की और फिर दोनों ही हरदा टिमरनी विधानसभा के ब्लॉक मंडलम मंडल सेक्टर पदाधिकारीयों के साथ की बैठक
कमलनाथ द्वारा भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चलाई जा रही विकास यात्रा नहीं वह निकास यात्रा है जनसभा में क्षेत्र से हजारों कि संख्या लोगों ने पहुंचकर भाग लिया कार्यक्रम में क्षेत्रीय नेता अभिजीत शाह द्वारा भी जनसभा को संबोधित किया गया जनसभा में लगभग 10000 लोगों ने पहुंचकर हिस्सा लिया
समीर खान/सिराली- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज किसान महासम्मेलन में भाग लेने हरदा पहुँचे जहाँ भाजपा पर आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हरदा जिला खेत और खेल के लिए पूरे प्रदेश में जाना जाता है किंतु भाजपा की निकम्मी सरकार ने खेतों के क्या हाल कर दिए हैं किसान खाद वीज के लिए मारा मारा फिर रहा है डीजल पेट्रोल के रेट आसमान छू रहे हैं और जो सरकार किसानों की आय दुगनी करने की बात करती है किंतु किसान कर्ज के बोझ में लदा हुआ है जहां का युवा खेल के लिए प्रसिद्ध था वहां पर खेल मैदानों के अभाव में खेल में भी पिछड़ रहे हैं शिवराज जी द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है किंतु यह यात्रा भाजपा के लिए निकास यात्रा साबित होगी हमारी 14 महीने की सरकार में हमने ₹100 में 100 यूनिट बिजली दी है किसानों का कर्जा माफ किया है अगर हमारी सरकार 5 साल चलती तो हमारे वचन पत्र के वचन पूरे किए जाते हमारी सरकार आई तो हम हर वर्ग के लिए चिंता करेंगे और इस देश को एकता के सूत्र में बांधने का प्रयास करेंगे भाजपा के लोग पूछते हैं कि 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जिन स्कूल और कॉलेजों में नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह पड़े हैं बह स्कूल कॉलेज कांग्रेस की देन है भाजपा ने महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ाया है और जब भी शिवराज सिंह से 18 वर्षों का हिसाब मांगते हैं तो हिसाब नहीं देपाते और कांग्रेस के 70 सालों का हिसाब मांगते हैं
इसी दौरान क्षेत्रीय नेता अभिजीत शाह ने कहां की कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री नहीं भाबी मुख्यमंत्री हैं करताना क्षेत्र में किसानों को नहरों में पानी नहीं मिल रहा है टिमरनी क्षेत्र से हमेशा भेदभाव होता आ रहा है जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि इतने निकम्मे हैं कि वे जनता के बीच तक नहीं पहुंच पाते और ना ही विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को रख पाते हैं हरदा जिले की मंडियों में जब किसान अनाज लेकर पहुंचता है तो पहले मंत्रियों की ट्राली तुलती है किसान को दो दिन इंतजार करने के बाद अपना माल तुलाना पड़ता है हर जगह रिश्वतखोरी चल रही है वही हरदा विधानसभा के पूर्व विधायक आर के दोगने ने भी सभा को संबोधित किया कार्यक्रम में आभार जिला अध्यक्ष ओम पटेल ने व्यक्त किया प्रमुख रूप से विधायक निलय डागा प्रदेश उपाध्यक्ष राजा अजय शाह विधानसभा प्रभारी मनोज आर्य ओझा जी किदार सिरोही कैलाश पटेल राजेश पटेल गोयत आमिर पटेल लखन सिंह मोर्य हरदा नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी गोलू रात्रे महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमिला ठाकुर रानी पलक अभीजित शाह उषा गोयल सीमा रात्रै शकुंतला अग्रवाल मुमताज बी ब्लॉक अध्यक्ष नागु पटेल उमेश पाटील सुरेश चंद्र अग्रवाल हुकुमचंद भायरे मौसम रानवे कैलाश मुकाती गोलू मंसूरी नगर अध्यक्ष रमेश मालवीय उपाध्यक्ष रियाज मंसूरी सहित क्षेत्रीय नेता एवं कार्यकर्ता तथा संगठन पदाधिकारी उपस्थित रहे