कृषि मंत्री कमल पटेल शासन के पैसों का उपयोग कर अपने परिजनों एवं भाजपा के लोगों को करवा रहे तीर्थ यात्रा – पूर्व विधायक डॉ.दोगने

शाहरुख बाबा/हरदा – मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा यात्रा योजना अंतर्गत हरदा जिले से दिनांक 27/01/2023 को 300 तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम तीर्थ यात्रा पर भेजा गया। जिस पर हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के कृषि मंत्री व हरदा विधायक कमल पटेल पर आरोप लगाया गया कि उनके अपने ससुराल पक्ष से अपने सास-ससुर, साले, भाजपा के पार्षद व नेतागण, उनके निज सहायक के परिवारजनों को तीर्थ यात्रा पर प्रशासन के खर्चे से भेजा गया और स्वयं मंत्री जी उन्हें रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गए जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है। मध्य प्रदेश शासन द्वारा गरीब वर्ग के लोगों के लिए उक्त योजना संचालित की जाती है जिसके अंतर्गत गरीब वर्ग के निसहाय लोगों को शासन के खर्चे पर तीर्थ यात्रा करवाई जाती है परंतु प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल शासन के पैसों का दुरुपयोग कर अपने रिश्तेदार, भाजपा के लोग एवं अपने निज सहायक के परिवारजनों को तीर्थ यात्रा करा कर गरीब जनता का हक छीन रहे हैं।

ऐसा मामला मध्य प्रदेश में पहले भी हो चुका है जिसमें पुलिस अधीक्षक के पिता उक्त योजना का लाभ लेकर तीर्थ यात्रा पर गए थे जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था परंतु मुख्यमंत्री जी अब अपने मंत्रिमंडल के मंत्री पर क्या कार्यवाही करेंगे जिनके द्वारा यह निंदनीय कृत्य किया गया है। कृषि मंत्री जी आपको क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र के विकास चुना है परंतु विकास कार्य करना तो दूर की बात आप शासन के पैसों का दुरुपयोग कर, भ्रष्टाचार कर गरीब जनता का हक छीन रहे हैं जो कि उचित नहीं है। मैं मुख्यमंत्री जी से मांग करता हूं कि आपके इस कृत्य के लिए तत्काल आपको मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें।