कृषि मंत्री शिवराज सिंह संसद में किसानों की बात न होने पर भड़के, विपक्ष पर जमकर बरसे

शिवराज सिंह : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को राज्यसभा में किसानों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे सके क्योंकि विपक्ष लगातार शोर कर रहा था। इस पर नाराज होकर उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों की परेशानियों की परवाह नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब देना चाहती है, लेकिन विपक्ष उसे रोक रहा है। इससे संसद में सही चर्चा नहीं हो पा रही है और जनता तक जरूरी बातें नहीं पहुंच पा रही हैं। मंत्री ने कहा कि विपक्ष का यह रवैया लोकतंत्र और किसानों दोनों के लिए नुकसानदायक है।

हंगामे से रुकी बात, किसानों के मुद्दे पर बोले शिवराज

शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के लिए स्थगित हुई थी, जो दोपहर 12 बजे फिर से शुरू हुई। उपसभापति पैनल में शामिल घनश्याम तिवाड़ी ने प्रश्नकाल की प्रक्रिया शुरू की। जैसे ही केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सवाल का जवाब देना शुरू किया, विपक्ष ने जोरदार हंगामा करना शुरू कर दिया। शोर के कारण मंत्री अपनी बात पूरी नहीं कह पाए। इसके बाद चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विपक्ष का यह व्यवहार लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे किसानों से जुड़े अहम मुद्दों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

किसानों के सवाल पर बोलना चाहते थे शिवराज

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सदन में जो सवाल उठे हैं, वे जनता और किसानों से जुड़े हैं। सरकार इन सवालों के जवाब देना चाहती है। ये सवाल किसानों, गरीब महिलाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर व्यक्ति को घर देने जैसे मुद्दों पर हैं। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे जरूरी मुद्दों पर सरकार को जवाब देने दिया जाए। लेकिन विपक्ष ने उनकी बात नहीं सुनी और हंगामा जारी रखा। इसके कारण सदन की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी और आखिर में राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।