अहिल्या पुस्तकालय : एक रुपए सदस्यता का दिखा सकारात्मक प्रभाव,सबसे कम उम्र के सदस्य बने 9 माह के कुशाग्र

इंदौर- पुस्तकालय के 61वें स्थापना दिवस पर 19 नवंबर 2022 को संभागायुक्त एवं अहिल्या पुस्तकालय की परामर्शदात्री समिति अध्यक्ष डॉ. पवनकुमार शर्मा ने बच्चों को एक रुपए में सदस्यता देने की घोषणा की थी। जिसके परिपालन में पुस्तकालय प्रमुख लिली डावर के प्रयासों से 19 नवंबर से तीन महीनों में ही बच्चों की सदस्य संख्या 3000 तक पहुंच गई। इसी से प्रभावित होकर यश गुप्ता जो कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर हैं ने अपने दोनों बच्चों सर्वज्ञ गुप्ता (7) एवं कुशाग्र गुप्ता (9 माह) को पुस्तकालय की सदस्यता दिलाई है।
डॉ. पवन कुमार शर्मा ने 9 माह के कुशाग्र को सदस्यता बेज पहनाकर शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रमुख लिली डावर, अर्पिता गुप्ता, रत्नेश देवलास, मेघना चार्ल्स, पूर्णिमा पांचाल, रागिनी गौड़, सचिन तिवारी, अखिलेश आसिरवाला, रोहित खैर, सौरभ सिरसाट, राम निहोरे यादव, संजय शिंदे, राकेश यादव, अलका शिंदे, रवि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।