Video: पैराग्लाइडिंग बना मौत का सफर! टेक-ऑफ के वक्त बेहोश हुआ शख्स, फिर जो हुआ देख चौंक जाएंगे आप!

Himachal Pradesh Paragliding Crash: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एडवेंचर का मजा लेने आया एक 25 साल का युवक अपनी जान गंवा बैठा। पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ भयानक हादसा कैमरे में कैद हो गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है।

कौन था युवक?
गुजरात के अहमदाबाद से आया सतीश नाम का युवक अपने चचेरे भाई के साथ छुट्टियां मनाने धर्मशाला आया था। रविवार को वह इंद्रुनाग पैराग्लाइडिंग जोन में उड़ान भर रहा था, तभी बंगोटू पहाड़ी से टेक ऑफ करते वक्त पैराग्लाइडर का बैलेंस बिगड़ गया और दोनों नीचे गिर पड़े।

हादसे में क्या हुआ?
इस हादसे में सतीश और उनके पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले धर्मशाला के अस्पताल और फिर टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन अफसोस, सतीश को बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। जैसे ही यह सोशल मीडिया पर आया, लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई। एक यूजर ने लिखा, ‘यह एडवेंचर नहीं, सीधी मौत है!’

पहले भी हो चुके हैं हादसे
धर्मशाला में इस साल यह दूसरी मौत है जो पैराग्लाइडिंग के दौरान हुई है। जनवरी में भी एक 19 साल की लड़की की जान गई थी। कुल्लू में भी इसी साल एक और पर्यटक की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि अगर सितंबर तक पैराग्लाइडिंग पर रोक है, तो उड़ानें कैसे हो रही हैं? सुरक्षा नियमों की अनदेखी का खामियाजा आम लोगों को क्यों भुगतना पड़ता है?