गुजरात के अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई है। यह जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद परिमल नाथवानी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा की। हादसे की खबर के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।
Air India का Boeing 787 टेकऑफ के 2 मिनट बाद हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Air India की फ्लाइट AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन मात्र दो मिनट बाद, यानी 1:40 बजे यह विमान क्रैश हो गया। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती संकेत तकनीकी गड़बड़ी की ओर इशारा कर रहे हैं।
242 यात्रियों से भरा था विमान, 100 शव बरामद
हादसे के वक्त विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। इनमें 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे। अब तक 100 से ज्यादा शव घटनास्थल से बरामद किए जा चुके हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
डॉक्टरों की रिहायशी इमारत से टकराया प्लेन, 15 घायल
बताया जा रहा है कि विमान एयरपोर्ट के पास स्थित सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों की बिल्डिंग से टकरा गया। इस इमारत में रहने वाले 15 डॉक्टर घायल हुए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एयर कस्टम ऑफिस के पास गिरा विमान, धुएं का उठा गुबार
एयर इंडिया का यह ड्रीमलाइनर विमान, एयरपोर्ट की दीवार और एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के नजदीक तेज आवाज के साथ गिरा। हादसे के बाद पूरे इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया और दमकल दलों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया।