Plane crash in Ahmedabad- मामले में शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। जो इस प्लैन क्रेश होने की घटना पर कई प्रश्न चिन्ह लगाता है। उन्होंने आशंका जताई कि कहीं यह हादसा किसी दुश्मन देश द्वारा किए गए साइबर हमले का नतीजा तो नहीं है?
एक्सपर्ट नहीं, पर जांच जरूरी
“मैं कोई एविएशन एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन उड़ान भरने के चंद सेकंड बाद ही अगर कोई विमान गिर जाए, तो यह सामान्य नहीं हो सकता। हमें जांच करनी चाहिए कि क्या विमान के सिस्टम पर कोई साइबर अटैक हुआ था? दुश्मन देश पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को साइबर हमलों का निशाना बना चुके हैं। राउत की बातों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। क्या यह हादसा सिर्फ तकनीकी खराबी थी, या इसके पीछे किसी दुश्मन देश की साजिश छिपी है?
तीन महीने बाद आएंगी जांच रिपोर्ट
सरकार ने इस भयावह दुर्घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। जिसमें 8 एजेंसियो को शामिल किया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, यह समिति तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। हादसे के तुरंत बाद खोजी गई ब्लैक बॉक्स अब जांचकर्ताओं के हाथ लग चुका है, जिसे डिकोड करने पर दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा हो सकता है।
यदि साइबर अटैक हुआ तो ?
लंदन के लिए रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान AI-171, जो अहमदाबाद से उड़ान भर रहा था जिसके महज 30-40 सेकंड बाद ही क्रैश हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 274 लोगों की जान चली गई, सिर्फ एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच सका। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। ऐसे में अगर यह हादसा किसी साइबर हमले का परिणाम साबित होता है, तो यह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एक बेहद गंभीर चेतावनी है। जिससे निपटने के लिए अब भारत को तैयार होना होगा।