अब YouTube पर नहीं चलेगा AI कंटेंट ,जानिए क्या है नई पॉलिसी ?

अगर आप भी यूट्यूब पर कंटेंट क्रिएटर है या यूट्यूब में अपना करियर बनाने की सोच रहे है, तो यूट्यूब की नई मोनिटाइजेशन पॉलिसी की बारे में जरूर जान ले। यूट्यूब की इस नई गाइडलाइन ने AI के जरिए वीडियो बनाने वालो की मुश्किलें बड़ा दी है यूट्यूब का कहना है की वे इस मोनिटाइजेशन पॉलिसी के तहत ऑरिजनल कंटेंट और ज्यादा मेहनत के साथ तैयार किए गए कंटेंट पर ध्यान देंगे और उनको कंटेंट को ज्यादा प्रमोट करेंगे। ये नई पॉलिसी उन क्रिएटर्स को भी टारगेट करती है जो कंटेंट को कॉपी पेस्ट करते है या AI के जरिए वीडियो बनाते है। ये गाइडलाइन ऑरिजनल कंटेंट क्रिएटर को बढ़ावा देती है।

यूट्यूब देगा ऑरिजनल कंटेंट को बढ़ावा :

AI का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोग कई समय से AI से वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर रहे है और  पैसा कमा रहै है , जिसको लेकर अब यूट्यूब सकते में आ गया है। यूट्यूब का कहना है की अब वे केवल ओरिजिनल और ऑथेंटिक कंटेंट को ही प्रमोट करेंगे। यूट्यूब की यह पॉलिसी ओरिजिनल क्रिएटर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है। क्योकि कुछ क्रिएटर एक वीडियो बनाने में के लिए दिन रात मेहनत करते है , तो वही कुछ लोग AI का इस्तेमाल करके कुछ ही मिनट्स में वीडियो बनाकर अच्छा पैसा कमाते है लेकिन अब नहीं ये नई गाइडलाइन यूट्यूब पर ऑथेंटिक कंटेंट पर फोकस करेगी।

नई मोनिटाइजेशन पॉलिसी का किस पर होगा सबसे ज्यादा असर :

ओरिजिनल और ऑथेंटिक कंटेंट क्रिएटर्स पर इसका कोई असर नहीं होगा बल्कि ये पॉलिसी तो उन्हें प्रमोट करेगी। लेकिन जो लोग केवल AI का प्रयोग करके वीडियोस बनाते है, उनपर इसका प्रभाव पढ़ सकता है। यूट्यूब ने कहा है की ऐसे कंटेंट को डेमोनेटाइज किया जा सकता है। साथ ही जो लोग केवल व्यूज के लिए एक ही वीडियो को बार बार अपलोड करते है उनपर भी इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।