AI ईयरबड्स हुए भारतीय मार्केट में लॉन्च कीमत जानकर रह जाएंगे दंग !

AI एप्स और AI रोबोट्स के बाद आइए आपको बताते है AI ईयरबड्स के बारे में ,जी हां ! अपने सही पढ़ा , AI ईयरबड्स कि भारतीय मार्किट में एंट्री हो गयी है। इन ईयरबड्स को Mivi कंपनी ने लांच किया है। ये ईयरबड्सके आपको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस यानी AI से जोड़ता है। Mivi AI Buds की सबसे खास बात यह है की यह प्रोडक्ट पूरी तरह से भारत में बनाया गया है,यानी इसे भारतीय इंजीनेजर्स ने इस शानदार प्रोडक्ट को डिज़ाइन किया है। इस प्रोडक्ट की कीमत जाकर आप हैरान की कोइ प्रोडक्ट इतने प्रीमियम फीचर्स होने के बावजूद भी इतने कम दाम में कैसे लॉन्च हो सकता है। पहले हम बात करेंगे इसके फीचर्स के बारे में उसके बाद आपको इसकी कीमत के बारे में बताएगे :-

यह प्रोडक्ट आपको सिर्फ गाना सुनने मे ही नहीं बल्कि आपके रोजमर्रा के काम में भी मदद कर सकता है जैसे – खाना बनाना ,न्यूज़ सुनाना ,मोटीवेसन देना। इतना ही नही यह आपको आपके इंटरव्यू के लिए प्रिपरेशन करने में आपकी मदद कर सकता है।

Mivi AI Buds के धमाकेदार फीचर्स:

Mivi AI Buds की ऑवरग्लास डिज़ाइन के आधार पर बनाया गया है जिसे आप दिन भर बड़े ही आराम से इसे यूज कर सकते हो साथ ही इन ईयरबड्स में AI टेक्नोलॉजी होने की वजह से आप इसे कमांड से भी कंट्रोल कर सकते हो। अगर आप इसे एक कमांड देंगे की “Hi Mivi” तो यह एक्टिवटे हो जायेगा। इसे आप पेयरिंग, साउंड कस्टमाइजेशन और इंटरैक्शन मैनेजमेंट जैसी कई कमांड दे सकते है। ये आपके लिए किसी पर्सनल AI एसिस्टेंट से कम नहीं है।

ये बड्स हाई-रेज ऑडियो के साथ आते है , साथ ही इसमें 3D साउंडस्टेज और स्पैटियल ऑडियो दिया गया है। कॉल पर कोई डिस्टर्बेंस नहीं हो इसके लिए इसमें क्वाड माइक ANC का इस्तेमाल किया गया है। बता दे की Mivi ईयरबड्स को सिंगल चार्ज करने पर आप इसे 40 घंटे तक नॉन स्टॉप यूज कर सकते है।

Mivi AI Buds की कीमत:

Mivi AI Buds कि कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। क्या आप यकीन करेंगे अगर आपको बताया जाए  की ये एडवांस्ड और प्रीमियम ईयरबड्स केवल 6999 रुपये के है।अगर आप भी Mivi AI Buds को खरीदना चाहते है, तो 4 जुलाई से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है ये फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर उपलब्ध है।