AI जनरेटेड वीडियो में महाकाल मंदिर में दिखा डोरेमॉन, भड़के पुजारी, इंस्टाग्राम यूजर पर होगी FIR दर्ज

Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर से जुड़ा एक आपत्तिजनक AI वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन को मंदिर के गर्भगृह में महाकाल के दर्शन करते हुए दिखाया गया है, जिसे लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है।

वीडियो में एक सुरक्षाकर्मी को जूते पहने हुए गर्भगृह में दिखाया गया है, जो डोरेमॉन से कहता है—”यहां अंदर जाने के लिए गैजेट नहीं, वीआईपी पास लगता है।” इसके बाद डोरेमॉन को मंदिर के बाहर लगे स्टॉल से 250 रुपये का पास खरीदते और फिर गर्भगृह में प्रवेश कर साधु के साथ नाचते हुए दिखाया गया है। ये वीडियो पूरी तरह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) तकनीक से जनरेट किया गया बताया जा रहा है।

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ, महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने तुरंत कार्रवाई की मांग की। समिति ने इसे मंदिर की मर्यादा और करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ बताया। मंदिर प्रशासक ने महाकाल थाना पुलिस को पत्र लिखकर वीडियो अपलोड करने वाले और इसे फैलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है।

समिति का कहना है कि महाकाल मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का केंद्र है। ऐसे फर्जी और भ्रामक AI वीडियो मंदिर की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले हैं और इन्हें किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उज्जैन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुष्टि हुई है कि वीडियो पूरी तरह से एआई जनरेटेड है। वीडियो बनाने वाले अज्ञात इंस्टाग्राम यूजर की पहचान की जा रही है, और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में जल्द ही उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।