डिग्री कॉलेज की घटना के बाद विरोध प्रदर्शन कर AIDSO ने पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

AIDSO ने की ABVP पर कार्रवाई की मांग

शिवनारायण कुरोलिया/अशोकनगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर नेहरू डिग्री कॉलेज परिसर में AIDSO के कार्यक्रम के दौरान हुई छात्रों की झड़प के बाद आज तीसरे दिन बुधवार को AIDSO द्वारा स्थानीय अंबेडकर पार्क पर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर ABVP पर कार्रवाई की मांग की गई। छात्र संगठन की कॉलेज अध्यक्ष पूजा ओझा ने बताया कि गत 23 जनवरी की घटना पर स्थानीय अंबेडकर पार्क पर छात्र संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि,विचार प्रदर्शनी के दौरान ABVP के पदाधिकारियों, बाहरी गुण्डातत्वों ने मैन गेट बंद कर छात्रों को कार्यक्रम करने से रोका और विचार प्रदर्शनी के पोस्टरों को फाड़ा, पैरों तले रौंदकर उनका अपमान किया।

उन्होंने कहा कि यह घटना निंदनीय है। एक तरफ सरकार नेताजी के बड़े बड़े प्रोग्राम कर रही है। अपने आपको देशभक्त होने का दावा कर रही है। वहीं दूसरी ओर उन्ही के छात्र संगठन ABVP के द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है, नेताजी के चित्र, उनके विचारों पर आधारित प्रदर्शनी को फाड़ कर पैरों तले रौंदा जा रहा है। क्या यही है उनका देश प्रेम और देश भक्ति? कॉलेज के अंदर किसी क्रांतिकारी के विचारों को ले जाने, छोटा सा कार्यक्रम करने पर छात्राओं के साथ मारपीट की जाती है। यह हमारे देश की सरकार और लोकतंत्र पर एक बड़ा सवाल है।

आज हमारे देश की छात्राएं एक कॉलेज के अंदर भी सुरक्षित नहीं हैं। हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं। प्रशासन से मांग करते हैं,कि हमला करने वाले और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों पर आधारित प्रदर्शनी को पैरों तले रोंदने वाले एबीवीपी के गुण्डातत्वों पर त्वरित कार्यवाही की जाए। प्रदर्शन को राज्य कार्यालय सचिव नारायण चंदेल, नेताजी की 125 वीं जन्म बार्षिकी कमेटी के जिला सचिव कृष्णा बैरागी ने भी संबोधित किया। उन्होंने घटना की निंदा की।प्रदर्शन का संचालन जिला सचिव अनुराग सागर के द्वारा किया। अंत मे रैली बनाकर कलेक्ट्रेट गए और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।और जब तक कार्यवाही नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल रहे।