बेहतर प्रदर्शन से AIFF खुश ,50,000 डॉलर देने की घोषणा

6 जुलाई को थाईलैंड में “एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर ” का आयोजन हुआ था। जिसमे हमारे देश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन किया ,इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ AIFF ने भारतीय टीम को 50,000 अमेरिकी डॉलर के पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। AIFF के अनुसार BLUE TIGERESS ने इतिहास रचते हुए ,सभी चार मैचों में जीत हासिल की।

भारत ने जीते कितनी टीमों पर की जीत हासिल

भारत की बेटियों ने थाईलैंड के दिग्गज खिलाड़ियों के खिलाफ 2-1 की महत्वपूर्ण जीत हासिल की ,इतना ही नहीं ग्रुप चरण को जीतने से पहले मंगोलिया (13-0), तिमोर-लेस्ते (4-0) और इराक (5-0) जैसी टीमों पर जोरदार जीत दर्ज की। ये परिणाम उनकी मेहनत और डेडिकेशन का नतीजा है ,उन्होंने साबित कर दिया की सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं चलता है।

क्या है ASMITA महिला फुटबॉल लीग ?

ASMITA महिला फुटबॉल लीग एक ऐसी पहल हे, जिसके तहत 155 फुटबॉल लीगों का सफल आयोजन किया जा चूका है। इस पहल मे 2023 से लेकर 2025 तक U13, U15 और U17 जैसी लीगो का भी आयोजन किया जा चूका है। बता दे की साल 2023-24 में करीब 6,305 जूनियर खिलाड़ियों ने इस लीग में हिस्सा लिया था, अब यह संख्या 2024-25 में बढ़कर  8,658 हो चुकी गई है। बता दे की एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए 53 दिनों का राष्ट्रीय शिविर भी आयोजित किया गया था। ऐसे ही प्रयासों के चलते देश में फूटबाल की लोकप्रियता बढ़ी है। जिसके वजह से भारत में पंजीकृत महिला फुटबॉलरों की संख्या में 232% इजाफ़ा हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले एएफसी महिला एशियाई कप 2026

2026 एएफसी महिला एशियाई कप 2026 को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। महासंघ ने प्रशिक्षण शिविरों को बढ़ा दिए है और कई सुविधाएं भी प्रदान की जाने की बात कही जा रही है। टीम के लिए ट्रेनिंग का भी इंतजाम किया जा रहा है। महासंघ का उद्देश्य खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट बनाना है और उन्हें एशिया में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए तैयार करना  है।