गुजरात में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश! 1 पायलट की मौत

गुजरात के जामनगर जिले के बाहरी इलाके में बुधवार देर रात एक बड़ा विमान हादसा हुआ। कालावड रोड पर सुवरदा गांव के पास एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया। टकराने के बाद विमान में आग लग गई और उसके टुकड़े चारों तरफ बिखर गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया, जिसे देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह कौन सा फाइटर प्लेन था और उसमें कितने पायलट मौजूद थे। बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया और हालात का जायजा लिया जा रहा है।

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

यह पहली बार नहीं है जब भारतीय वायुसेना का कोई विमान हादसे का शिकार हुआ हो।

  • 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट तकनीकी खराबी के कारण क्रैश हो गया था। यह जेट अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग उड़ान के लिए रवाना हुआ था। हालांकि, पायलट ने समय रहते पैराशूट के जरिए खुद को सुरक्षित बचा लिया था।
  • 7 मार्च को ही पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में भी वायुसेना का रूसी मूल का एएन-32 परिवहन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

जांच में जुटी टीमें

फिलहाल, अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है कि यह हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या किसी और कारण से। वायुसेना और रक्षा मंत्रालय की टीमें जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी कर सकती हैं।