लखनऊ एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा विमान हादसा होने से बच गया, जब हैदराबाद जाने वाले एअर इंडिया की फ्लाइट में टेकऑफ से कुछ ही क्षण पहले तकनीकी गड़बड़ी आ गई। काफी समय बाद भी गड़बड़ी सही नहीं होने की वजह से आखिरकार फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया, जिसके बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा किया।
इसके बाद एटीसी (Air Traffic Control) से संपर्क करने के बाद विमानन कंपनी ने यात्रियों को नीचे उतार दिया, जहां एअर इंडिया के इंजीनियरों ने जांच की। हालांकि विमान में गड़बड़ी दूर नहीं की जा सकी, जिसके बाद उड़ान को निरस्त कर दिया गया। इस दौरान कुछ यात्रियों का रिफंड दे दिया गया, वहीं कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया गया।
फ्लाइट में सवार थे 150 लोग
एअर इंडिया की फ्लाइट आइएक्स-2816 सुबह 8:40 बजे लखनऊ से हैदराबाद को रवाना होती है। इस फ्लाइट में कुल 150 लोग सवार थे। सभी यात्री अपनी सीट बेल्ट बांधकर फ्लाइट के टैक्सी-वे से रनवे की ओर जाने का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान अचानक पायलट ने क्रू स्टाफ के माध्यम से बताया कि विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ आ गई है और इसे ठीक किया जा रहा है।
फ्लाइट कैंसिल होने से यात्री नाराज
काफी समय बाद भी गड़बड़ी सही नहीं होने की वजह से आखिरकार फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। इससे काफी यात्री नाराज हो गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद उन्हें रिफंड दे दिया गया। इस घटना पर एक्सपर्ट्स का मानना है कि तकनीकी खराबी कॉकपिट डिस्प्ले या इंजन से जुड़ी हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
मामले पर एअर इंडिया का रिएक्शन
इस मामले पर एयरलाइंस का बयान भी सामने आया है। उसने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। पायलट ने समय रहते खराबी की सूचना दी, जिससे संभावित खतरे को टाल दिया गया। यात्रियों को हरसंभव मदद दी जा रही है।’