लैंडिंग के तुरंत बाद एयर इंडिया की फ्लाइट में आग, दिल्ली एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

22 जुलाई 2025 को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हांगकांग से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-315 जैसे ही लैंड हुई और गेट पर पार्क हुई, तभी उसमें अचानक आग लग गई। यह आग विमान के ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में लगी थी। यह यूनिट विमान को ग्राउंड पर बिजली सप्लाई देने का काम करती है।

घटना के वक्त विमान में मौजूद यात्री प्लेन से बाहर उतर ही रहे थे। इसी दौरान आग लगने की खबर से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी यात्री और चालक दल के सदस्य समय रहते सुरक्षित निकाल लिए गए। आग बुझाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया गया।

एयर इंडिया ने दी घटना की जानकारी

एयर इंडिया ने बयान जारी कर पुष्टि की कि फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के तुरंत बाद और गेट पर खड़े होने के बाद APU यूनिट में हल्की आग लगी थी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि जैसे ही आग लगी, सिस्टम के ऑटोमैटिक मैकेनिज्म ने APU को तुरंत बंद कर दिया। इस दौरान यात्री उतर रहे थे और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

DGCA को दी गई सूचना, विमान की जांच जारी

एयर इंडिया ने आगे बताया कि विमान को फिलहाल सेवा से बाहर कर ग्राउंडेड कर दिया गया है और नियामक संस्था DGCA को इसकी जानकारी दे दी गई है। विमान को कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन जांच के बाद ही किया जा सकेगा।

हाल की घटनाओं के बाद सख्त हुए दिशा-निर्देश

गौरतलब है कि कुछ समय पहले अहमदाबाद में भी एक विमान हादसा हुआ था। इसके बाद से DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने विमानन कंपनियों के लिए सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश और कड़े कर दिए हैं। अब कंपनियों द्वारा हर तकनीकी पहलू की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी किसी भी स्थिति से समय रहते निपटा जा सके।