शुक्रवार सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली से इंदौर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट (IX-1028) को तकनीकी खराबी के चलते आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में 161 यात्री सवार थे, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने तुरंत सभी प्रोटोकॉल लागू किए।
पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी की सूचना दी
लैंडिंग से ठीक पहले पायलट को विमान के इंजन में खराबी का संकेत मिला। इसके बाद उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। एटीसी से क्लियरेंस मिलने पर विमान को सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतारा गया।
रनवे पर पहले से तैनात रही सुरक्षा टीमें
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें पहले से ही रनवे पर तैनात कर दी गई थीं। आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों और क्रू मेंबर की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
सुरक्षित लैंडिंग से यात्रियों ने ली राहत की सांस
करीब सुबह 9:54 बजे विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। सभी 161 यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं। यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन और क्रू मेंबर्स की सतर्कता की सराहना की, जिसने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया।
तकनीकी टीम कर रही है खराबी की जांच
फिलहाल एयरलाइन की तकनीकी टीम विमान की विस्तृत जांच कर रही है। प्राथमिक अनुमान इंजन में तकनीकी गड़बड़ी का लगाया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद विमान को वापस दिल्ली भेजने की तैयारी की जाएगी।
कैंसल हुई वापसी की फ्लाइट
आमतौर पर यही विमान इंदौर से दिल्ली लौटने के लिए उड़ान भरता है। लेकिन इंजन में खराबी की वजह से फिलहाल विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा है। ऐसे में वापसी की उड़ान (IX-1029), जो सुबह 10:05 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी, उसे रद्द कर दिया गया है।